Amazon Prime ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramकंपनी ने सब्सक्रिप्शन चार्ज 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है. जिस प्लान के लिए पहले 999 देने होते थे, लेकिन अब 1500 रुपये देने होंगे.
Pic Credit: imouniroy Instagramइन सबके बीच नेटफ्लिक्स यूजर्स के लिए अच्छी खबर है.
Pic Credit: imouniroy InstagramNetflix के प्लान पहले 199 रुपये से शुरू होते थे, अब इसकी कीमत 149 रुपये से शुरू होती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramकंपनी ने 499 रुपये वाले प्लान को 199 रुपये का कर दिया है.
Pic Credit: imouniroy InstagramNetlfix का जो प्लान पहले 649 रुपये का था , उसे अब कम करके 499 रुपये कर दिया गया है.
Pic Credit: imouniroy InstagramNetflix के 799 रुपये वाले प्लान को कंपनी ने कम करके 649 रुपये कर दिया है.
Pic Credit: imouniroy InstagramAmazon Prime मंथली सब्सक्रिप्शन पहले 129 रुपये में मिलता था, लेकिन अब ये 179 रुपये का कर दिया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramक्वॉर्टरली प्लान की बात करें तो ये 329 रुपये का था, लेकिन अब इसे 459 रुपये कर दिया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramसालाना सब्सक्रिप्शन पहले 999 रुपये का था, लेकिन अब यह 1499 रुपये हो गया है.
Disney+ Hotstar के प्लान्स में किसी तरह का बदलाव नहीं आया है.
इसका पहला प्लान 499, दूसरा 899 और तीसरा प्लान 1,499 रुपये का है.
Pic Credit: imouniroy Instagramnetflix