15th January 2021

इस महिला ने किया था 30 हजार करोड़ का स्कैम!

क्रिप्टो करेंसी में आजकल काफी ज्यादा लोग इनवेस्ट करने लगे हैं. 

हालांकि, क्रिप्टो करेंसी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े भी हो चुके हैं. 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिप्टो के नाम पर सबसे बड़ा स्कैम रूजा इग्नातोवा ने किया था. 

Cryptoqueen FB Page 

रूजा ने 2014 में अपनी क्रिप्टो करेंसी वनकॉयन लॉन्च किया था, जिसमें लाखों लोगों ने इन्वेस्ट किया. 

Cryptoqueen FB Page 

रूजा ने लोगों को विश्वास दिला दिया था कि OneCoin बिटक्वाइन से भी आगे जाने वाला है. 

Cryptoqueen FB Page 

लोगों को भरोसे में लेने के लिए रूजा ने तगड़ी मार्केटिंग की. वह लगातार सेमिनार करती रहती थी. 

Cryptoqueen FB Page 

रूजा ने कई प्रतिष्ठित मैगजीन में विज्ञापन भी दिया, जिससे लोगों को उन पर भरोसा भी हो गया. 

Cryptoqueen FB Page 

रूजा के बातों में आकर कई देश के लोग OneCoin में जमकर निवेश भी करने लगे थे. 

Cryptoqueen FB Page 

वनक्वॉइन का सबसे छोटा पैकेज 140 यूरो का था और सबसे बड़ा एक लाख 18 हजार यूरो का. 

Cryptoqueen FB Page 

रूजा ने लोगों से एक्सचेंज खोलने का वादा भी किया, जहां वे OneCoin डॉलर या यूरो में बदल सकते थे.

Cryptoqueen FB Page 

जब तक क्रिप्टो करेंसी समर्थक रूजा से अपने सवालों के जवाब मांगते, तब तक वह फरार हो चुकी थीं. 

Cryptoqueen FB Page 

फरार होने से पहले रूजा 30,000 करोड़ रुपये के फ्रॉड को अंजाम दे चुकी थी. 

Cryptoqueen FB Page 

बाद में पता चला कि OneCoin क्रिप्टो करेंसी के लिए जरूरी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर बेस्ड था ही नहीं. 

Cryptoqueen FB Page 
टेक की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More