By: Aajtak.in
पिछले साल नवंबर के अंत में OpenAI ने ChatGPT को लॉन्च किया है. लॉन्चिंग के बाद से ये चैटबॉट चर्चा में बना हुआ है.
इस पर बेस्ड नए प्रोडक्ट्स भी अब सामने आ रहे हैं. कंपनी ने अपना API लॉन्च कर दिया है, जो Github पर मौजूद है.
इस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड एक नया प्रोडक्ट KissanGPT लॉन्च हुआ है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ये प्रोडक्ट कई भाषाओं में उपलब्ध है. आप इसे हिंदी, इंग्लिश, गुजराती, मराणी समेत 14 भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं.
आप इसके नाम से ही इसके काम को समझ गए होंगे. ये प्लेटफॉर्म खेती और किसानी से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देता है.
हमने इस प्लेटफॉर्म को ट्राई किया है और इसके जवाब सटीक और सही थे. हालांकि, हमने इसे सीमित समय के लिए यूज किया है.
आप इसे फ्री में ट्राई कर सकते हैं. इसके लिए आपको https://kissangpt.com/ पर जाना होगा. हालांकि, इस पर आपको टाइपिंग का ऑप्शन नहीं मिलता है.
आप वॉयस कमांड की मदद से इसे यूज कर सकते हैं. इस जवाब को आप प्ले करके सुन भी सकते हैं. कंपनी ने Whisper मॉडल का इस्तेमाल किया है.
इस प्लेटफॉर्म को Titodi ने डेवलप किया है. इस पर आपको ना सिर्फ खेती किसानी से जुड़ी डिटेल्स बल्कि रेसिपी भी मिलती हैं.