दिवाली प्रकाश का पर्व है और इसे सेलिब्रेट करने के लिए दीया, मोमबत्तियां और पटाखे तक लोग जलाते हैं. ऐसे में एक गलती आपको काफी भारी पड़ सकती है. ये गलती आपकी पर्सनल सेफ्टी से जुड़ी हुई है.
स्मार्टफोन हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा है. ऐसे में बहुत से लोग दिवाली पर इन्हें अपने साथ जाहिर तौर पर कैरी करेंगे. यहां आपकी एक गलती आपको मुसीबत में डाल सकती है.
दरअसल, दिवाली पर लोग पटाखे, दीया और मोमबात्ती जलाते हैं. ऐसे में अगर आपका फोन आग की चपेट में आता है, तो ये एक भयानक रूप ले सकता है.
वैसे तो आग कई तरह से आपके लिए खतरनाक हो सकती है, लेकिन कुछ पटाखों से अच्छी खासी मात्रा में आग निकलती है. ये पटाखे दूर तक चिंगारी फेंकते हैं और कई बार उछलते भी हैं.
ऐसे में बेहतर होगा कि आप आग के नजदीक जाते वक्त अपने फोन को दूर ही रखें. छोटी चिंगारी भी आपके फोन को खराब कर सकती है.
किसी भी स्मार्टफोन के सबसे जरूरी हिस्सों में से एक स्क्रीन भी है. स्क्रीन टूटने के साथ आग के संपर्क में आकर भी खराब हो सकती है.
इसके अलावा आग की वजह से फोन ओवरहीटिंग का शिकार हो सकता है. इससे स्मार्टफोन में लगे चिपसेट खराब हो सकते हैं.
फोन चार्जिंग पर लगाते हुए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप खिड़की के पास फोन को चार्ज पर लगाते हैं, तो ध्यान रखें कि खिड़की बंद हो.
इसके अलावा दीया जलाकर किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के ऊपर ना रखें. नए प्रोडक्ट्स को लोग दिवाली पूजा के वक्त दिये के आसपास रखते हैं, जो खतरनाक हो सकता है.