पुराना फोन बेचते वक्त हुई ये गलती, तो पड़ेगा पछताना
फोन बेचते वक्त रखें ध्यान
क्या आप भी अपने पुराने फोन्स को एक्सचेंज करते हैं या फिर किसी और को बेचते हैं? इस दौरान की गई आपकी एक गलती बहुत भारी पड़ सकती है.
Pic Credit: Getty Images
लीक हो सकता है डेटा
कोई यूजर अगर फोन को बेचने से पहले ऐसी गलती करता है, तो उसकी पर्सनल डिटेल्स लीक हो सकती हैं. यहां तक की वो एक्सटॉर्शन का भी शिकार हो सकता है.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
गलती है फोन से डेटा डिलीट नहीं करने की. बहुत से लोग फौरी तौर पर डेटा डिलीट करते हैं और फोन को बेच देते हैं.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
आपको ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि फोन को पूरी तरह से रिस्टोर करना चाहिए, जिससे इसमें मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाए.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इसके लिए स्मार्टफोन में फैक्टरी रिसेट का ऑप्शन मिलता है. इस पर जाकर आप अपने फोन का सारा डेटा डिलीट कर सकते हैं.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
किसी भी स्मार्टफोन को फैक्ट्री रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
अब आपको Account and Backup के विकल्प पर जाना होगा. इसमें आपको Reset का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना होगा.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
इसके बाद आपके सामने factory reset का ऑप्शन होगा, जिस पर क्लिक करके आपको फोन का पासवर्ड डालना होगा. ऐसा करते ही आपके फोन में मौजूद सारा डेटा डिलीट हो जाएगा.
Pic Credit: Getty Images
गुणकारी है शहद:
आप चाहें, तो इस ऑप्शन को सीधे सेटिंग में जाकर भी सर्च कर सकते हैं. किसी भी फोन को बेचने से पहले आपको ये काम जरूर करना चाहिए.