smartphone unsplash 5

फोन बेचते वक्त ना करें ये गलतियां, प्राइवेट फोटो से बैंक डिटेल्स तक हो सकती हैं लीक

AT SVG latest 1

07 Nov 2023

smartphone unsplash 8

अपना पुराना फोन बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर आप ऐसा करने वाले हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो प्राइवेट फोटो से बैंक डिटेल्स तक हो सकती हैं लीक.

कुछ बातों का रखें ध्यान

smartphone unsplash 10

पुराने फोन को बेचने से पहले आपको उसमें मौजूद सभी बैंकिंग ऐप्स को डिलीट कर देना चाहिए. चूंकि ये ऐप्स मोबाइल नंबर से कनेक्ट होते हैं, तो OTP तो नहीं आएगा, लेकिन डेटा यहां से चोरी हो सकता है. 

चोरी हो सकता है डेटा

smartphone unsplash 9

ध्यान रखें कि आप सभी SMS और कॉल रिकॉर्ड्स को फोन से रिमूव कर दें. अपने फोन को बेचने से पहले आपको ये सारा डेटा बैकअप करके डिलीट कर देना चाहिए. 

डिलीट कर दें SMS

फोटोज, वीडियो और मल्टीमीडिया कंटेंट के लिए आपको क्लाउड बैकअप सेटिंग्स यूज करनी चाहिए. आप गूगल फोटोज, गूगल ड्राइव और क्लाउड स्टोरेज ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्लाउड बैकअप ले सकते हैं 

वैसे तो क्लाउड स्टोरेज आसान और सिंपल तरीका लगता है, लेकिन बेहतर सिक्योरिटी के लिए आपको एक्सटर्नल स्टोरेज का इस्तेमाल करना चाहिए.

एक्सटर्नल स्टोरेज करें यूज

डिवाइस को रिसेट करने से पहले आपको सभी अकाउंट्स को लॉगआउट कर देना चाहिए. फैक्ट्री रिसेट से पहले ऐसा करना आपके अकाउंट को ज्यादा सेफ बनाता है. 

रिमूव कर दें सभी अकाउंट्स

फोन को हैंडओवर करने से पहले ध्यान दें कि आपने अपना माइक्रो SD कार्ड रिमूव किया है या नहीं. क्योंकि एसडी कार्ड में काफी ज्यादा डेटा होता है, जो दूसरे के हाथ लग सकता है. 

SD कार्ड कर लें रिमूव 

अपने सिम कार्ड को रिमूव करने के साथ ही आपको ई-सिम को भी रिमूव कर देना चाहिए. हालांकि, ई-सिम सभी फोन्स में कनेक्डेट नहीं होते हैं. 

E-SIM कर दें रिमूव

वॉट्सऐप का बैकअप जरूर रख लें. अगर आपने अपने वॉट्सऐप अकाउंट का बैकअप क्रिएट नहीं किया है, तो आपको नया अकाउंट बनाने पर बहुत सा डेटा नहीं मिलेगा. 

वॉट्सऐप बैकअप कर लें 

अपना स्मार्टफोन रिसेल करने से पहले आपको उसे फैक्ट्री रिसेट कर देना चाहिए. ऐसा करने से फोन में मौजूद सारा डेटा ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा. 

फैक्ट्री रिसेट करें

फोन की अच्छी रिसेल वैल्यू के लिए आपको उसे थोड़ा साफ सुथरा रखना होता है. रिसेल से पहले उसे साफ कर दें और सभी ओरिजनल एक्सेसरीज के साथ फोन को सेल करें.

कुछ बातों का रखें ध्यान