26 Oct 2024
लोगों को फंसाने के लिए साइबर क्रिमिनल कई तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. हाल में एक शख्स से KBC के नाम पर स्कैम हुआ है.
CBI (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन) ने इस मामले को दर्ज कर लिया है. स्कैमर्स ने तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगेसन को KBC के नाम पर फंसाया है.
Credit: AI Image
उनके साथ 2.91 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. पीड़ित ने बताया कि स्कैमर्स ने उन्हें 5.6 करोड़ रुपये जीतने की जानकारी दी थी.
Credit: AI Image
पीड़ित को फंसाने के लिए स्कैमर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया है. जिसके बाद CBI ने इस मामले को दर्ज किया है.
Credit: AI Image
मुरुगेसन को सोशल मीडिया पर KBC Mumbai और KBC Kolkata के नाम से दो नोटिफिकेशन आए थे. स्कैमर्स ने मुरुगेसन को बताया कि उन्होंने इनाम जीता है.
KBC Mumbai ने पहले जानकारी दी कि उन्होंने 25 लाख रुपये का इनाम जीता है. जिसे बाद में 5.6 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया गया.
वहीं KBC Kolkata ने पहले जानकारी दी कि उन्होंने 75 लाख रुपये जीते हैं, जिसे बाद में स्कैमर्स ने बढ़ाकर 2.75 करोड़ रुपये कर दी.
स्कैमर्स ने मुरुगेसन को बताया कि उन्हें इस प्राइस मनी को हासिल करने के लिए 2.91 लाख रुपये का भुगतान करना होगा.
ये इंस्टॉलमेंट फोनपे और दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए मुरुगेसन ने स्कैमर्स को भेजी. फ्रॉड्स्टर्स ने ये पैसे कई टैक्सेस के नाम पर वसूले हैं.
Credit: AI Image