रुपये डबल करने का चक्कर पड़ा भारी, शख्स ने गंवा दिए 1.12 करोड़ रुपये 

17 Oct 2024

Credit:  AI Image 

Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया जाता है. इसमें विक्टिम को 1.12 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image 

कर्नाटक के एक शख्स के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का एक मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम को 1.12 करोड़ रुपये का चूना लगा. 

ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम 

Credit: AI Image 

विक्टिम को 28 जून को एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली. रिक्वेस्ट भेजने वाली एक महिला थी, जिसका नाम डेटिंग ऐप पर लीना जोस था. 

28 जून को आया मैसेज 

Credit: AI Image 

इसके बाद दोनों के बीच टेलीग्राम पर बातचीत होने लगी है. इसके बाद महिला ने विक्टिम को एक ट्रेडिंग कंपनी में रुपये लगाने को राजी कर लिया. 

महिला से होने लगी चैटिंग 

Credit: AI Image 

महिला ने बताया कि वह Admiral Market Forex Trading में रुपये लगाकर कुछ ही दिनों में अपनी रकम को डबल कर सकते है.  

रुपये डबल करने का लालच 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम को एक मोबाइल ऐप इंस्टॉल कराया गया है, जो असल में एक फेक ऐप था और उसका नाम Wavegptexa था.  

मोबाइल ऐप किया इंस्टॉल 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने उस ऐप में लॉगइन किया. इसके बाद विक्टिम ने 50,000 रुपये NEFT के जरिए अपने बैंक अकाउंट से भेज दिए.

50 हजार रुपये भेजे 

Credit: AI Image 

इसके बाद हाई रिटर्न के लालच में विक्टिम ने जुलाई महीने में टोटल 10 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

10 लाख रुपये भेजे  

Credit: AI Image 

इसके बाद ऐप में विक्टिम को 80 लाख रुपये का प्रोफिट नजर आने लगा है. इसके बाद जब विक्टिम ने अपने रुपये निकालने की कोशिश की तो वह ऐसा नहीं कर पाए.

दिखा 80 लाख का प्रोफिट 

Credit: AI Image 

विक्टिम के पास एक शख्स का कॉल आया, कॉल करने वाले ने बताया कि आपको प्रोफिट का टोटल 30 परसेंट टैक्स देना होगा. 

फेक टैक्स के रूपये मांगे  

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने 19 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके बाद उससे और रुपये की डिमांड की गई.

19 लाख किए ट्रांसफर 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम से 10 परसेंट की एक्स्ट्रा डिमांट की गई. इसके पीछे की वजह बताई कि आपकी रकम डॉलर है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करना होगा.

10 परसेंट और मांगे 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने 7 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद विक्टिम ने जब 50 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, तो विक्टिम ऐसा नहीं कर पाया. 

7 लाख और भेजे  

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम को बताया कि इस अमाउंट को होल्ड कर दिया गया है, क्योंकि ऐप कंट्रोल टीम को कुछ गड़बड़ लग रही थी. इसके बाद 50 परसेंट की डिमांड की. 

फिर मांगे रुपये 

Credit: AI Image 

इसके बाद विक्टिम ने फिर 26 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. विक्टिम ने 3 जुलाई से 23  सितंबर तक टोटल 1.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए.

ऐसे लगा 1.12 करोड़ का चूना 

Credit: AI Image 

विक्टिम को आखिर में समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. 

दर्ज कराई कंप्लेंट  

Credit: AI Image