4 Dec 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया केस उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से सामने आया है. जहां उन्होंने ऑनलाइन सर्चिंग में एक गलती और 7.7 लाख की ठगी के शिकार हो गए हैं.
Credit: AI Image
आजकल इंटरनेट सर्चिंग की मदद से कई लोग कस्टमर केयर आदि का नंबर सर्च करते हैं. इसके बाद साइबर ठग भोले-भाले लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठगी का नया केस कानपुर से सामने आया है, जहां एक शख्स ने ऑनलाइन अप्लाई करके पैन कार्ड बनवाना चाहा, लेकिन वह ठगी का शिकार हो गया.
Credit: AI Image
विक्टिम का नाम सुरेश चंद्रा शर्मा है, उन्होंने अपने पोते के लिए पैन कार्ड बनवाना चाहते थे.
Credit: AI Image
इसके बाद 10 नवंबर को उन्होंने ऑनलाइन सर्च किया. इसके बाद उन्हें एक फेक पैन कार्ड कस्टमर केयर का नंबर का मिला.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम को लगा कि यह नंबर सही है. फिर फोन कॉल पर उनकी दो लोगों के साथ बातचीत हुई.
Credit: AI Image
विक्टिम को बताया कि उन्हें अपने पोते के लिए गार्टंर बनना होगा. इसके बाद विक्टिम से पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक डिटेल्स मांगी.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम ने ये डॉक्यूमेंट शेयर कर दिए. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम के बैंक को खंगाला और सेंधमारी की.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर स्कैमर्स ने विक्टिम के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 7.7 लाख रुपये उड़ा लिए.
Credit: AI Image
इसके बाद बुजुर्ग विक्टिम ने तुरंत अपने बैंक अकाउंट को फ्रीज कराया. इसके बाद साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image
ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान अगर कोई डिटेल्स मिलती है तो उस पर आंख बंद करके यकीन ना करें.
Credit: AI Image