By: Aajtak.in
Elon Musk की एंट्री के बाद से ही Twitter में कई बदलाव हो रहे हैं. यहां तक की अब ये प्लेटफॉर्म एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट नहीं बल्कि फेसबुक और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसा ही लगता है.
इस प्लेटफॉर्म पर हाल में कई फीचर्स जोड़े गए हैं. यूजर्स अब बड़े पोस्ट लिख सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स अब दो घंटे तक का वीडियो भी पोस्ट कर सकते हैं.
हालांकि, इस तरह के फीचर्स को सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर्स को दिया गया है. यानी जिन्होंने Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन खरीदा है, वे लॉन्ग वीडियो और लंबे टेक्स्ट पोस्ट कर सकते हैं.
इसके बाद से ही इस प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स लंबे वीडियोज पोस्ट कर रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ ने इस पर मूवी भी लीक कर दी है. हाल में ही ट्विटर पर John Wick 4 लीक हुई है.
John Wick का चैपटर 4 इस साल 24 मार्च को रिलीज हुआ था. रिलीज के दो महीने बाद ये मूवी ट्विटर पर डाउनलोड और स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. पहले टेलीग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म पर मूवी लीक होती थी, लेकिन ट्विटर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है.
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मूवी लीक होना कोई नया नहीं है, लेकिन अब तक ट्विटर पर ऐसा नहीं होता था. क्योंकि यूजर्स के पास ये ऑप्शन ही नहीं था.
हालांकि, अब ट्विटर पर लॉन्ग वीडियो का ऑप्शन आ गया है और यूजर्स ने इसका मिसयूज शुरू कर दिया है. John Wick 4 की पूरी मूवी इस प्लेटफॉर्म पर हाई क्वालिटी में उपलब्ध है.
इस मूवी को ट्विटर पर 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं. फिल्म प्लेटफॉर्म पर 10 घंटे से ज्यादा वक्त से मौजूद है. चूंकि, इसकी लेंथ 2 घंटे से ज्यादा है, इसलिए यूजर ने इसे दो ट्वीट में शेयर किया है.
इस ट्वीट को 7900 बार रिट्वीट किया जा चुका है और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इसे 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने बुकमार्क किया है.
ट्विटर पर आप इस मूवी को सिर्फ देख सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट Twitter Video Downloader की मदद लेनी होगी.