ऐसे रहें सेफ
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नया मामला नौकरी खोजने वाले युवक के साथ हुआ है. इस स्कैम में युवक को 20 लाख रुपये का चूना लगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं.
दरअसल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले युवक ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की. इंजीनियरिंग कंप्लीट करने के बाद वह नौकरी की तलाश कर रहा था.
नौकरी खोजने के दौरान युवक को बताया गया कि इसके लिए टेलीग्राम ग्रुप से कनेक्ट हो सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स को नौकरी खोजने में आसानी होगी.
इसके बाद इंजीनियर में ग्रेजुएशन कर चुके के हर्षवर्धन टेलीग्राम पर मौजूद Developer Professionals नाम के ग्रुप से कनेक्ट हो गया. ग्रुप में बताया था कि वह सॉफ्टवेयर संबंधित जॉब प्रोवाइड कराता है.
युवक एक दिन टेलीग्राम ग्रुप पर पोस्ट को देख रहा था, तभी उसे एक जॉब का ऑफर मिला. इसके बाद कुछ देर की बातचीत के बाद उसे बेंगलुरू स्थित कंपनी में जॉब का ऑफर दिया.
बेंगलुरु स्थित कंपनी का नाम LTI Mindtree Limited बताया और इसके साथ ही 20 लाख रुपये की मांग कर दी. नौकरी को लेकर उत्सुक युवक ने किस्तों में 20 लाख रुपये देने का ऑफर स्वीकार कर लिया.
इसके बाद युवक ने जुलाई और अगस्त के दौरान 20 लाख रुपये किस्तों में दिए. फिर इसके बाद ऑफर लेटर के लिए बातचीत की. इसके बाद युवक को अहसास हुआ कि वह स्कैम का शिकार हुआ है.
इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऑनलाइन स्कैम यह कोई नया नहीं है, इससे पहले भी कई लोग फर्जी नौकरी के ऑफर में अपनी मेहनत की कमाई गंवा चुके हैं. इसके लिए जरूरी है कि कंपनी के बारे रिसर्च करें, HR से कॉन्टैक्ट करें और किसी को कोई रुपया ना दें.