21 Aug 2024
रिलायंस जियो ने JioTV+ ऐप को लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स 800 डिजिटल टीवी चैनल को लाइव देख सकेंगे.
पहले इस ऐप का एक्सेस सिर्फ Jio सेट-टॉप बॉक्स के साथ मिलता था, जिसे कंपनी Jio AirFiber और Jio Fiber कनेक्शन के साथ ऑफर करती थी.
इस ऐप को आप Android TV, Apple TV और Amazon Fire OS पर डाउनलोड कर सकते हैं. सिंगल लॉगइन की मदद से इस पर 800 चैनल्स देख सकेंगे.
कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है. इस ऐप को आप Google Play Store और दूसरे प्लेटफॉर्म के स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Jio Fiber और Jio AirFiber सब्सक्राइबर्स इस प्लेटफॉर्म पर 13 OTT प्लेटफॉर्म्स को भी एक्सेस कर सकते हैं, जिनका उन्हें सब्सक्रिप्शन मिलता है.
हालांकि, इस JioTV+ ऐप का एक्सेस सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा. ये एक्सेस Jio AirFiber, JioFiber पोस्टपेड के 599 रुपये, 899 रुपये और ऊपर के प्लान के साथ मिलेगा.
वहीं Jio Fiber प्रीपेड के 999 रुपये और उससे ऊपर के प्लान के साथ मिलेगा. अगर आप ये प्लान्स यूज करते हैं, तो ही इस ऐप को इस्तेमाल कर पाएंगे.
आप इसे Apple TV और Amazon FireStick TV पर भी यूज कर पाएंगे. LG OS के लिए जल्द ही इसे रिलीज किया जाएगा.
अगर आपके पास Samsung का स्मार्ट टीवी है, जो एंड्रॉयड पर काम नहीं करता है, तो आप इस ऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.