कीमत सिर्फ 749 रुपये
Jio हमेशा से मार्केट में लो-प्राइस पर आकर्षक डिवाइस या प्लान्स लेकर आता रहता है. बात चाहे Jio Phone की हो या फिर Jio के रिचार्ज प्लान्स की.
अब कंपनी ने एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो बेहद खास है. हम बात कर रहे हैं JioTag की, जो एक ब्लूटूथ ट्रैकर है. कंपनी ने इसे बहुत ही कम कीमत पर लॉन्च किया है.
इसका सीधा मुकाबला Apple AirTag से होगा. जहां Apple AirTag की कीमत 3,490 रुपये हैं. इसके 4 टैग्स 11,900 रुपये की कीमत पर आते हैं.
जियो ने अपने प्रोडक्ट को ऐपल के मुकाबले काफी कम कीमत पर लॉन्च किया है. JioTag की कीमत 2,199 रुपये है, लेकिन आप इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
कंपनी अपने इस ब्लूटूथ ट्रैकर को 1 हजार रुपये से भी कम कीमत पर ऑफर कर रही है. ब्रांड की लेटेस्ट एक्सेसरीज को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
JioTag भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसे Jio.com से खरीदा जा सकता है. लिस्टिंग की मानें तो डिवाइस की कीमत 2199 रुपये है, लेकिन ये 749 रुपये में मिल रहा है.
ये डिवाइस एक ब्लूटूथ ट्रैकर है, जिसका इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं. इसका वजन 9.5 ग्राम है. इसे यूज करने के लिए आपको JioThings ऐप्स से डिवाइस को कनेक्ट करना होगा.
इसके साथ बॉक्स में आपको एक्स्ट्रा बैटरी और डोरी भी मिलेगी, जिसकी मदद से आप टैग को बैग, फोन, चाबी या किसी और चीज से अटैच कर सकेंगे.
इसकी मदद से आप अपने फोन को भी खोज सकते हैं. इसके लिए आपको डिवाइस पर डबल टैप करना होगा. ये प्रोडक्ट 20 मीटर तक इनडोर और 50 मीटर तक आउटडोर प्लेस पर काम करता है.