इतना मिलेगा डेटा
जियो कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में सस्ते महंगे कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ खास प्लान्स ऑफर करती है, जो चुनिंदा यूजर्स के लिए हैं.
कंपनी के पोर्टफोलियो में 26 रुपये का एक प्लान आता है. इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें यूजर्स को डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं.
ये प्लान 2GB डेटा के साथ आता है. ध्यान रहे कि ये डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. यानी आपको 28 दिनों तक के लिए 2GB डेटा मिलेगा.
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड मिलेगी. इस प्लान में यूजर्स को वॉयस या SMS का बेनिफिट नहीं मिलता है.
ध्यान रहे कि ये प्लान जियो फोन यूजर्स के लिए है. सामान्य यूजर्स को जियो के इस प्लान का बेनिफिट नहीं मिलेगा. इसे आप डेटा ऐड-ऑन की तरह यूज कर सकते हैं.
कंपनी 62 रुपये का भी डेटा ऐड-ऑन ऑफर करती है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.
अगर आप एक नॉर्मल Jio यूजर हैं, तो आपको स्टैंडर्ड प्लान्स ट्राई करने होंगे. कंपनी का सबसे सस्ता डेटा बूस्टर 15 रुपये में आता है, जिसमें यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है.
इस प्लान की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं होती है, बल्कि ये आपके स्टैंडर्ड प्लान की वैलिडिटी तक काम करता है. कंपनी ने 25 रुपये का भी एक ऑप्शन जोड़ा है, जो 2GB डेटा के साथ आता है.
बता दें कि किसी भी डेटा बूस्टर की मदद से नंबर को एक्टिव नहीं रख सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को एक बेस प्लान की जरूरत होती है.