12 Sep 2024
जियो ने अपना नया फोन JioPhone Prima 2 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का नया बजट 4G फीचर फोन है.
इसमें कंपनी ने कर्व्ड डिजाइन और लेदर जैसी फिनिश दी है. ये डिवाइस क्वालकॉम प्रोसेसर के साथ आता है और Kai OS पर काम करता है.
कंपनी ने इसमें 2.4-inch का QVGA डिस्प्ले दिया है. इसमें क्वालकॉम का प्रोसेसर मिलता है. हालांकि, उस प्रोसेसर का नाम कंपनी ने नहीं बताया है.
इसमें 512MB की RAM और 4GB का स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.
इसके अलावा कंपनी ने Kai OS 2.5.3 दिया है. इसमें रियर कैमरा मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 0.3MP का VGA फ्रंट कैमरा दिया है.
JioPhone Prima 2 में LED टॉर्च, 3.5mm का ऑडियो जैक, FM रेडियो जैसे फीचर मिलते हैं. कंपनी ने इसमें JioPay UPI दिया है.
ये हैंडसेट 23 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट मिलता है. फोन को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है.
ये हैंडसेट ल्यूक ब्लू कलर में आता है. इसकी कीमत 2799 रुपये है. आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं. ये जियो मार्ट पर भी उपलब्ध होगा.
JioPhone Prima के लिए कंपनी अलग से रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है, जो 75 रुपये से शुरू होते हैं. ये प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.