JioPC की शुरुआती कीमत 599 रुपये, पुराने टीवी को बना सकेंगे कंप्यूटर

30 July 2025

Photo: AI Generated

आज के समय में कंप्यूटर या लैपटॉप कई लोगों की जरूरत बन गया है. फिर चाहें स्टूडेंट हो या फिर छोटे बिजनेसेस, कई काम के लिए PC की जरूरत होती है. 

बड़े काम का PC

Photo: AI Generated

अपने काम या पढ़ाई के लिए किसी लैपटॉप को खरीदते हैं. इसके लिए आपको 30 हजार से 50 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

महंगे आते हैं लैपटॉप 

Photo: AI Generated

Reliance Jio ने अब भारत में JioPC को लॉन्च कर दिया है. इसकी मदद से आप अपने घर के किसी भी टीवी या स्क्रीन पर लैपटॉप की सर्विस एक्सेस कर सकते हैं. 

टीवी को बना सकेंगे PC

Photo: AI Generated

JioPC, असल में एक AI Ready कंप्यूटर है. इसकी मदद से आप काम कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं यहां तक फोटो एडिटिंग तक कर सकते हैं. 

AI Ready कंप्यूटर है 

Photo: AI Generated

ऑफिशियल पोर्टल पर JioPC के चुनिंदा रिचार्ज प्लान हैं. मंथली प्लान की कीमत 599+GST है. इसमें 1 महीने तक अनलिमिटेड यूसेज मिलेगा. इसमें 100GB तक की स्टोरेज मिलेगी. 

ये है रिचार्ज प्लान 

Photo: AI Generated

JioPC के लिए 999 +GST का भी प्लान है, जिसमें दो महीने के लिए वैलिडिटी मिलती है. इसमें भी 100GB स्टोरेज मिलेगी. 

2 महीने का प्लान 

Photo: AI Generated

JioPC का 2499+GST का प्लान है, जिसमें यूजर्स को 6 महीने के साथ 2 महीने एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है. 

6 महीने का प्लान 

Photo: AI Generated

JioPC का 4599+GST का प्लान है. इसमें यूजर्स को 12 महीने की वैलिडिटी के साथ 3 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है. 

1 साल का प्लान 

Photo: AI Generated

JioPC के साथ यूजर्स को Adobe Express Premium का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा. इस प्लान की मंथली कीमत 398 रुपये है.

फ्री मिलेगी ये सर्विस

Photo: AI Generated