IPL में JioHotstar की बल्ले-बल्ले, 10 करोड़ के पार हुए सब्सक्राइबर्स 

28 Mar 2025

JioHotstar के सब्सक्राइबर्स की संख्या 10 करोड़ के पार हो गई है. ये भारतीय स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में बड़ा माइलस्टोन है. प्लेटफॉर्म की ग्रोथ की कई वजहें हैं. 

10 करोड़ के पार 

कंपनी ने इस ग्रोथ के लिए कंटेंट, प्राइसिंग स्ट्रैटजी और एक्सेसिबिलिटी को वजह बताया है. मई 2022 में इस प्लेटफॉर्म पर 5.01 करोड़ पेड यूजर्स थे. 

क्या है यूजर्स बढ़ने की वजह? 

हालांकि, उस वक्त इसका नाम JioHotstar नहीं, बल्कि Disney+ Hotstar होता था. कंपनी ने पिछले महीने ही इसका नाम JioHotstar किया है.

हाल में बदला है नाम 

इसकी वजह JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्जर है. सब्सक्राइबर्स का बेस बढ़ने की ये भी एक बड़ी वजह है. 

मर्ज हुए हैं दोनों प्लेटफॉर्म 

JioCinema के यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर माइग्रेट कर दिया गया है, जिसकी वजह से सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. 

यूजर्स भी हुए हैं माइग्रेट 

एक अन्य बड़ा कारण इस प्लेटफॉर्म पर IPL के मैच्स का टेलीकास्ट होना है. चूंकि, इस वक्त IPL चल रहा है, जिसका काफी क्रेज है.

IPL में भी बड़ी वजह 

वहीं JioHotstar का सब्सक्रिप्शन तमाम टेलीकॉम रिचार्ज प्लान्स के साथ बंडल में भी मिल रहा है. इन दोनों वजहों से भी सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी है. 

रिचार्ज के मिल रहा एक्सेस 

बता दें कि JioHotstar का सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू होता है. ये कीमत मोबाइल प्लान की है, जिसे आप टीवी पर एक्सेस नहीं कर पाएंगे. 

कितने रुपये का आता है प्लान?

वहीं दूसरी तरफ सुपर प्लान 299 रुपये में तीन महीने और प्रीमियम प्लान 299 रुपये में एक महीने के लिए मिलता है. ऐनुअल प्लान की कीमत 499 रुपये से शुरू होती है.

TV के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे