फ्री मिलेगी एक महीने की वैलिडिटी
जियो कई तरह की सर्विसेस ऑफर करती है. कंपनी टेलीकॉम के साथ ब्रॉडबैंड सर्विसेस भी ऑफर करती है, जो Jio Fiber के नाम से उपलब्ध है.
जियो फाइबर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के रिचार्ज ऑप्शन में उपलब्ध है. अगर आप प्रीपेड ऑप्शन चुनते हैं, तो कुछ खास ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.
ऐसे ही एक ऑफर में कंपनी एक महीने की वैलिडिटी फ्री दे रही है. इसके लिए यूजर्स को एक साल का रिचार्ज करना होगा, जिसमें एक महीने की वैलिडिटी फ्री मिलेगी.
हम बात कर रहे हैं, जियो फाइबर के सबसे सस्ते ऐनुअल प्लान की. ये प्लान 4788 रुपये का है (GST अलग से). इसमें आपको 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
ये प्लान 360 दिनों के लिए आता है. कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी अलग से दे रही है. इस तरह से यूजर्स को कुल 390 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
Jio Fiber के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिडेट डेटा और वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वॉयस कॉलिंग के लिए आपको लैंडलाइन यूज करना होगा.
हालांकि, इस रिचार्ज प्लान में आपको किसी भी OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको दूसरे रिचार्ज करने होंगे. कंपनी 150Mbps के प्लान के साथ OTT सब्सक्रिप्शन देती है.
एक साल का 150Mbps स्पीड का सब्सक्रिप्शन 11,988 रुपये (GST अलग से) का है. इसमें यूजर्स को 18 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलेगा.
कंपनी सभी ऐनुलअ प्लान के साथ एडिशनल वैलिडिटी दे रही है. 6 महीने के प्लान के साथ 15 दिनों की और 12 महीनों के प्लान के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी एक्स्ट्रा मिलती है.