By: Aajtak.in
जियो टेलीकॉम और ब्रॉडबैंड दोनों तरह की सर्विसेस ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में कुछ बेहद खास ऑफर्स आते हैं. ऐसे ही एक ऑफर की हम बात कर रहे हैं.
इस ऑफर के तहत यूजर्स सिर्फ 100 रुपये ज्यादा खर्च करके 6 OTT प्लान का सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं. ध्यान दें कि 100 रुपये ज्यादा खर्च करके आपको ये ऑफर मिलेगा.
जियो फाइबर का बेस पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है. ये प्लान 12 महीने की साइकिल के लिए आता है.
इसमें डेटा के अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके अतिरिक्त जियो के इस प्लान में दूसरे बेनिफिट्स नहीं मिल रहे हैं.
अगर आप 100 रुपये ज्यादा खर्च करेंगे, तो आपको कई OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल जाएगा. यानी आपको 499 रुपये का JioFiber पोस्टपेड प्लान लेना होगा.
इस प्लान में यूजर्स को 399 रुपये वाले बेस प्लान के सभी बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही कंज्यूमर्स को 6 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.
499 रुपये के प्लान में Universal+, ALT Balaji, Eros Now, Lionsgate Play, Shemaroo Me, Jio Cinema और जियो सावन का एक्सेस मिलता है.
इसके अलावा यूजर्स को 30 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी और 400 से ज्यादा ऑन डिमांड टीवी चैनल्स भी मिलते हैं. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
बता दें कि यूजर्स को ये प्लान एक साल के लिए लेना होगा. साल भर का प्लान 5988 रुपये की कीमत पर आता है. इसके साथ ही यूजर्स को GST भी देना होता है.