By: Aajtak.in
जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है. नया प्लान कंपनी के JioFiber पोर्टफोलियो का हिस्सा है. यानी ये एक ब्रॉडबैंड प्लान है. कंपनी फाइबर यूजर्स को कई प्लान्स ऑफर करती है.
नया प्लान 1197 रुपये का है. इसमें यूजर्स को तीन महीनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
JioFiber का नया प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 1997 रुपये है और इसमें यूजर्स को अनलिमिडेट डेटा मिलता है.
इसमें कस्टमर्स को 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. हालांकि, अगर यूजर्स का मंथली डेटा यूज 3.3TB तक पहुंच जाता है, तो डेटा स्पीड कम हो जाएगी.
जियो फाइबर के इस प्लान में यूजर्स को कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा. हां आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा जरूर मिलती है.
ब्रांड के क्वार्टरली प्लान्स की लिस्ट में ये सबसे सस्ता प्लान है. या फिर ये भी कह सकते हैं कि ये कंपनी के 399 रुपये के प्लान का ही क्वार्टरली वर्जन है.
इसके बाद यूजर्स को 100Mbps की स्पीड वाले प्लान का ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 2097 रुपये और GST है. इस प्लान में भी यूजर्स को कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है.
तीसरा प्लान 150Mbps की स्पीड का है, जिसमें यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के अतिरिक्त दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये प्लान 2997 रुपये (GST अतिरिक्त) की कीमत पर आता है.
इस प्लान में यूजर्स को Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Voot और Jio Cinema समेत 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.