Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग 

Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, 90 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग 

By: Aajtak.in

जियो ने नया प्लान लॉन्च किया है. नया प्लान कंपनी के JioFiber पोर्टफोलियो का हिस्सा है. यानी ये एक ब्रॉडबैंड प्लान है. कंपनी फाइबर यूजर्स को कई प्लान्स ऑफर करती है.

जिया का नया प्लान

नया प्लान 1197 रुपये का है. इसमें यूजर्स को तीन महीनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिल रहे हैं.

कितने रुपये का है प्लान? 

JioFiber का नया प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 1997 रुपये है और इसमें यूजर्स को अनलिमिडेट डेटा मिलता है.

अनलिमिटेड डेटा मिलेगा

इसमें कस्टमर्स को 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है. हालांकि, अगर यूजर्स का मंथली डेटा यूज 3.3TB तक पहुंच जाता है, तो डेटा स्पीड कम हो जाएगी.

30Mbps की स्पीड मिलेगी

जियो फाइबर के इस प्लान में यूजर्स को कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलेगा. हां आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा जरूर मिलती है.

एडिशनल बेनिफिट नहीं है

ब्रांड के क्वार्टरली प्लान्स की लिस्ट में ये सबसे सस्ता प्लान है. या फिर ये भी कह सकते हैं कि ये कंपनी के 399 रुपये के प्लान का ही क्वार्टरली वर्जन है.

सबसे सस्ता प्लान

इसके बाद यूजर्स को 100Mbps की स्पीड वाले प्लान का ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 2097 रुपये और GST है. इस प्लान में भी यूजर्स को कोई एडिशनल बेनिफिट नहीं मिलता है.

100Mbps का है प्लान 

तीसरा प्लान 150Mbps की स्पीड का है, जिसमें यूजर्स को डेटा और कॉलिंग के अतिरिक्त दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. ये प्लान 2997 रुपये (GST अतिरिक्त) की कीमत पर आता है.

150Mbps का है प्लान

इस प्लान में यूजर्स को Prime Video, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Voot और Jio Cinema समेत 14 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है.

14 OTT का एक्सेस मिलेगा