जियो ने लॉन्च किया JioCinema Premium, इतने रुपये का है प्लान

जियो ने लॉन्च किया JioCinema Premium, इतने रुपये का है प्लान

By: Aajtak.in

जियो ने आखिरकार अपने OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema के सब्सक्रिप्शन का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपना प्रीमियम प्लान पेश किया है, जो यूजर्स को बहुत से कंटेंट का एक्सेस ऑफर करता है.

JioCinema का प्लान

Jio Cinema का सब्सक्राइबर बेस पिछले कुछ महीनों में बढ़ा है. प्लेटफॉर्म को FIFA World Cup और IPL 2023 का खास लाभ मिला है.

बढ़ा है यूजर बेस

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को HBO के तमाम शो का भी एक्सेस मिलेगा, जो अब से पहले Disney+ Hotstar पर मौजूद था.

प्रीमियम प्लान लॉन्च

कंपनी ने जियो सिनेमा के सिर्फ एक प्लान का ऐलान किया है. इसके लिए यूजर्स को 999 रुपये खर्च करने होंगे. ये प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आएगा.

कितने रुपये का है प्लान? 

साल भर के इस प्लान में यूजर्स को जियो सिनेमा पर तमाम हॉलीवुड कंटेंट्स का ऐक्सेस मिलेगा. यूजर्स किसी भी डिवाइस पर इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकेंगे.

कई डिवाइस पर करेगा काम

999 रुपये के प्लान में यूजर्स Jio Cinema को एक साथ 4 डिवाइसेस पर यूज कर सकते हैं. उम्मीद है कंपनी इसका मंथली और क्वार्टली प्लान भी लॉन्च कर सकती है.

लॉन्च हो सकते हैं दूसरे प्लान्स

सब्सक्रिप्शन के लिए आपको JioCinema की वेबसाइट या फिर ऐप पर जाना होगा. यहां आपको न्यू 'Subscribe' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

कैसे मिलेगा प्लान? 

इसके बाद यूजर्स जियो सिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां आपको सिर्फ एक ऑप्शन- 999 रुपये का प्लान दिखेगा. अब आपको Continue and pay Rs 999 पर क्लिक करना होगा.

करनी होगी पेमेंट

पेमेंट के बाद आप तमाम नए शो और मूवी को जियो सिनेमा प्रीमियम पर देख सकेंगे. इस पर आपको HBO के शो और WB की मूवीज देखने को मिलेंगी.

क्या होगा नया?