Jio का धमाका, लॉन्च किया 29 रुपये का प्लान, मिलेगा OTT का एक्सेस 

25 Apr 2024

जियो ने आखिरकार अपने नए प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने प्लान को टीज कर रही थी, जो अब लॉन्च हो गए हैं.

लॉन्च किए नए रिचार्ज प्लान्स

कंपनी ने दो प्लान्स को लॉन्च किया है, जो JioCinema के लिए हैं. जियो के इन प्लान्स में यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे. 

JioCinema का मिलेगा एक्सेस

JioCinema के लिए कंपनी ने अब 29 रुपये और 89 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. दोनों ही प्लान्स एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं. 

एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी 

सबसे पहले बात करते हैं 29 रुपये के रिचार्ज प्लान की, तो इसे यूजर्स सिर्फ एक डिवाइस पर एक्सेस कर पाएंगे. इसमें 4K रेज्योलूशन वाला ऐड फ्री एंटरटेनमेंट मिलेगा. 

29 रुपये में क्या मिलेगा? 

इस प्लान में कंज्यूमर्स को टीवी पर कंटेंट का एक्सेस और ऑफलाइन व्यूइंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. जियो सिनेमा पर बहुत से कंटेंट पेड हैं, जिन्हें आप अब देख सकेंगे. 

पेड कंटेंट भी देख सकेंगे 

वहीं 89 रुपये के प्लान की बात करें, तो ये भी एक महीने की वैलिडिटी के साथ आएगा. इस प्लान में आपको 4 डिवाइसेस पर जियो सिनेमा का एक्सेस मिलेगा.

89 रुपये में क्या मिलेगा? 

JioCinema पर आपको HBO Max, Peacock, Paramount और Warner Bros Discovery के साथ दूसरे कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. 

कई कंटेंट का एक्सेस मिलेगा 

इस पर आप Game Of Thrones, House Of The Dragon, Oppenheimer, Barbie समेत कई मूवीज को प्रीमियम एक्सेस के साथ देख सकते हैं. 

लेटेस्ट मूवीज भी मिलेंगी 

कंपनी प्रीमियम प्लान्स के बाद भी JioCinema पर IPL को फ्री में स्ट्रीम करती रहेगी. हालांकि, इस पर आपको Ads देखने पड़ेंगे.

फ्री में देख सकेंगे IPL