एक सस्ता लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास क्रोमबुक का ऑप्शन है. ये ऑप्शन एंट्री लेवल यूजर्स के लिए है. इसी बजट में JioBook भी आता है.
Amazon Sale जो अब खत्म होने की ओर बढ़ रही है. इस सेल से आप JioBook को आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इस पर बैंक ऑफर और प्लैट डिस्काउंट दोनों मिल रहे हैं.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये डिवाइस 14,499 रुपये की कीमत पर फिलहाल लिस्ट है. सामान्य तौर पर ये डिवाइस 16,499 रुपये की कीमत पर मिलता है.
यानी आप इसे दो हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा जियो बुक पर 750 रुपये का डिस्काउंट बैंक ऑफर के रूप में मिल रहा है.
JioBook लैपटॉप सिर्फ एक कलर- ब्लू में आता है. इसमें आपको JioOS दिया गया है. डिवाइस 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
ये डिवाइस Mediatek MT 8788 प्रोसेसर पर काम करता है. जियो का दावा है कि लैपटॉप 8 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसके साथ कंपनी 100GB का क्लाउड स्टोरेज भी दे रही है.
इसके अलावा यूजर्स को एक साल का Quick Heal Antivirus प्रोटेक्शन फ्री मिलेगा. इसमें आपको कई ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे.
हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जियोबुक में यूजर्स भारत में बैन ऐप्स को आसानी से एक्सेस कर पा रहे हैं. हमें लगता है कि कंपनी को इस पर काम करना चाहिए.
वहीं दूसरी तरफ इस बजट में आपको दूसरे ब्रांड्स के Chromebook भी मिल जाएंगे. इस बजट के हिसाब से क्रोमबुक एक अच्छा ऑप्शन है और आप उन्हें ट्राई कर सकते हैं.