30 July 2024
JioBharat J1 को हाल ही में लॉन्च किया था और अब इस फीचर फोन की सेल शुरू हो गई है. इस हैंडसेट की कीमत 1,799 रुपये है.
JioBharat J1 को Amazon, Reliance Digital और JioMart वेबसाइट से खरीद सकते हैं. आइए इसके फीचर्स, सपोर्ट और प्लान आदि के बारे में बारे में जानते हैं.
JioBharat J1 को Amazon पर लिस्टेड किया है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स मिलती है. इसमें बड़ी स्क्रीन और ब्लैक कलर शेड मिलेगा.
JioBharat J1 में 2.8 Inch का डिस्प्ले है, जो कलर डिस्प्ले है. इसमें टच स्क्रीन का सपोर्ट नहीं दिया है.
JioBharat J1 में एक सिंगल कैमरा है, जो बैक पैनल पर मौजूद है. इसमें 0.3-Megapixel का कैमरा दिया है.
JioBharat J1 में UPI सपोर्ट देखने को मिलेगा, जिसको JioMoney की मदद से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से पेमेंट कर सकते है.
Jio के इस फोन में OTT सर्विस जैसे Jio Cinema और 455 लाइव टीवी का एक्सेस मिलेगा. इसमें 23 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया है.
JioBharat J1 4G में 2,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB का कार्ड लगा सकते हैं.
JioBharat J1 4G के लिए 123 रुपये का रिचार्ज आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉल, 14GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है .