Jio ने लॉन्च किया Bharat J1, 123 रुपये में मिलेगा कॉलिंग, डेटा और बहुत कुछ

25 July 2024

टेलीकॉम कंपनी Jio का नया फोन मार्केट में आ गया है. ब्रांड ने अपना नया फीचर फोन JioBharat J1 लॉन्च कर दिया है, जो Amazon पर लिस्ट है. 

सस्ता फोन हुआ लॉन्च 

इस फोन को आप ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते हैं. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. 

Amazon पर है उपलब्ध 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको ये फोन 1799 रुपये की कीमत पर मिलेगा. इस पर आप डिस्काउंट ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. 

कितनी है कीमत? 

JioBharat J1 4G में आपको 2.8-inch की स्क्रीन मिलती है. फोन डिजिटल कैमरा के साथ आता है. इसमें आपको कई ऐप्स प्रीइंस्टॉल मिलेंग. 

डिजिटल कैमरा मिलता है

डिवाइस Threadx RTOS पर  काम करता है. इसमें 455 से ज्यादा लाइव चैनल्स को JioTV ऐप पर देखा जा सकता है.

JioTV पर कर सकते हैं एक्सेस 

साथ ही इस पर Jio Cinema का एक्सेस भी मिलेगा. इसकी मदद से आप UPI का इस्तेमाल करते हुए JioPay के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. 

UPI का मिलेगा सपोर्ट 

इसके अलावा आप Jio Chat का इस्तेमाल करके वॉयस मैसेज, ग्रुप चैट और कई दूसरे फीचर्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Jio Chat का मिलता है सपोर्ट 

JioBharat J1 को आप 123 रुपये में 28 दिनों के लिए रिचार्ज कर सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 14GB मंथली डेटा मिलता है. 

सस्ते में हो जाएगा रिचार्ज 

डिवाइस को पावर देने के लिए 2500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Jio Saavn और दूसरे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. फोन जियो नेटवर्क के लिए लॉक है.

दमदार बैटरी मिलती है