लॉन्च हो सकते हैं दो नए Jio Phone
जियो के 5G फोन का लोगों को लंबे समय से इंतजार है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, BIS पर दो जियो फोन्स को स्पॉट किया गया है.
BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर किसी फोन को लॉन्च से पहले रजिस्टर किया जाता है. उम्मीद है कि जियो के द्वारा लिस्ट किए गए फोन्स को इस साल की AGM में लॉन्च किया जा सकता है.
रिलायंस की एनुअल जनरल मीटिंग इस महीने यानी अगस्त में हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये मीटिंग 28 अगस्त को होगी. उम्मीद है कि Jio Phone 5G इस बैठक में लॉन्च हो सकता है.
टिप्स्टर्स ने इसकी जानकारी शेयर की है. लिस्टिंग के मुताबिक, इन दोनों फोन्स को नोएडा में मैन्युफैक्चर किया जाएगा. बता दें कि Jio Phone 5G को BIS पर दिसंबर में स्पॉट किया गया था.
इस बात की जानकारी नहीं है कि JBV161W1 और JBV162W1 नए मॉडल होंगे या फिर Jio Phone 5G का फाइनल वर्जन होंगे. ये फोन इस महीने के लास्ट में लॉन्च हो सकते हैं.
कयास हैं कि ये देश में लॉन्च होने वाले सबसे सस्ते 5G फोन्स होंगे. हाल में ही जियो ने भारतीय बाजार में Jio Bharat 4G फोन्स को लॉन्च किया है, जो 1000 रुपये के बजट में आते हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो Jio Phone 5G में 6.5-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसमें 4GB का रैम दिया जा सकता है.
ये फोन Snapdragon 480 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. फोन में 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.
वहीं फ्रंट में कंपनी 8MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 18W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.