jio recharge plans 3ITG 1738387790969

Jio के वॉयस प्लान्स के साथ भी यूज कर पाएंगे डेटा, कंपनी ने किया ऐलान 

AT SVG latest 1

01 Feb 2025

jio recharge plans 2ITG 1738387789462

TRAI के आदेश के बाद जियो ने हाल में ही नए प्लान्स को लॉन्च किया है. ये प्लान्स सिर्फ वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स के साथ आते हैं. 

नए प्लान्स किए लॉन्च 

jio recharge plans CopyITG 1738387787986

इन प्लान्स में डेटा का सपोर्ट नहीं मिल रहा था. यूजर्स डेटा वाउचर के बाद भी इनके साथ डेटा इस्तेमाल नहीं कर पाते, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बदलाव कर दिया है. 

नहीं मिलता है डेटा 

jio recharge CopyITG 1738387785877

यूजर्स लगातार इन प्लान्स को लेकर शिकायत कर रहे थे, जिसके बाद कंपनी ने इन रिचार्ज के साथ डेटा का सपोर्ट जोड़ दिया है.

यूजर्स कर रहे थे शिकायत 

jio plans CopyITG 1738387784038

यानी आप डेटा वाउचर का इस्तेमाल इन प्लान्स के साथ कर पाएंगे. आप कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद किसी भी डेटा प्लान को वॉयस प्लान्स के साथ यूज कर पाएंगे.

नहीं यूज कर सकते थे डेटा 

jio planITG 1738387781884

बता दें कि कंपनी ने 448 रुपये और 1748 रुपये के दो वॉयस और SMS प्लान्स को लॉन्च किया है. दोनों में प्लान में डेटा नहीं मिलता है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

JIo plan 5ITG 1738387779943

448 रुपये में आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलता है. वहीं 1748 रुपये में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. 

क्या बेनिफिट्स मिलते हैं? 

jio offerITG 1738387776185

अब तक इन प्लान्स में डेटा का सपोर्ट नहीं मिल रहा था, लेकिन अब आप डेटा वाउचर के जरिए इन प्लान्स के साथ भी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

अब यूज कर पाएंगे डेटा 

jio networkITG 1738387771635

जियो ने कंज्यूमर्स की बात को सुनते हुए डेटा का सपोर्ट जोड़ दिया है. इसकी वजह से जरूरत पड़ने पर यूजर्स इन प्लान्स के साथ डेटा का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. 

करना होगा अलग से रिचार्ज 

jio newITG 1738387773127

Jio के 448 रुपये और 1748 रुपये के प्लान उन यूजर्स के लिए हैं, जिनका डेटा यूज नहीं है. ये प्लान कम बजट में लॉन्ग टर्म वैलिडिटी ऑफर करता है.

किसके लिए हैं ये प्लान्स?