जियो के पोर्टफोलियों में आपको कई प्लान्स मिलते हैं. जियो एक लॉन्ग टर्म प्लान्स पर बेहद खास ऑफर दे रहा है.
इस ऑफर के तहत कंज्यूमर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ फ्री इंटरनेट और दूसरे कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
वैलेंटाइन ऑफर के तहत जियो अपने कस्टमर्स को 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रहा. यानी इसमें यूजर्स को 388 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी.
इतना ही नहीं जियो का ये प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है. इसमें आपको 75GB + 12GB डेटा वैलेंटाइन ऑफर के तहत मिल रहा है.
Jio रिचार्ज प्लान में कंज्यूमर्स को डेली डेटा के अलावा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिलेगा.
कंपनी इस प्लान में जियो ऐप्स- Jio TV, Jio Cinema, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एक्सेस भी दे रही है.
वैलेंटाइन ऑफर के तहत 150 रुपये का डिस्काउंट Ferns & Petals पर और 750 रुपये का डिस्काउंट Ixigo पर मिलेगा.
यूजर्स को McDonalds से 199 रुपये की खरीद पर 105 रुपये का McDonalds बर्गर फ्री मिलेगा.