Jio ने वैलेंटाइन ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री डेटा, McDonalds का कूपन और दूसरे डिस्काउंट मिल रहे हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramJio का ये ऑफर 3 प्लान्स- 349 रुपये, 899 और 2999 रुपये पर मिल रहा है. इन प्लान्स में कॉलिंग, डेटा के साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे.
एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के तहत जियो 12GB फ्री डेटा, 199 रुपये की खरीद पर McDonalds - Free McAloo Tikki दे रहा है.
इतना ही नहीं यूजर्स को Ferns & Petals से शॉपिंग पर 150 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही Ixigo पर भी डिस्काउंट मिलेगा.
Jio का 349 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा मिलता है.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS डेली मिलते हैं. इसके अलावा वैलेंटाइन ऑफर का बेनिफिट भी मिलेगा.
899 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें Jio यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.
इसमें अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 SMS और डेली 2.5GB डेटा मिलता है.
दोनों ही प्लान्स में Jio ऐप्स- Jio TV, Jio Cinema, जियो क्लाउड और जियो सिक्योरिटी का कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस मिलता है.