13 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

Jio का वैलेंटाइन डे ऑफर, फ्लाइट टिकट पर छूट, एडिशनल डेटा और बहुत कुछ

Reliance Jio ने Valentine's Day Offer की घोषणा कर दी है. इस स्पेशल ऑफर में कंपनी कई एडिशनल बेनिफिट्स दे रही है. 

यूजर्स जियो के 249 रुपये, 899 रुपये और 2,999 रुपये वाले प्लान के साथ वैलेंटाइन डे ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. 

इन प्लान्स के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. इसके अलावा 12GB एडिशनल डेटा भी दिया जा रहा है.

कंपनी McDonald का 105 रुपये का Free McAloo Tikki/Chicken Kebab Burger 199 रुपये की खरीदारी पर दे रही है.

इसके अलावा Ixigo से 4500 रुपये या उससे ज्यादा की फ्लाइट टिकट्स बुक करने पर 750 रुपये का ऑप दिया जा रहा है. 

ऑफर में Ferns and Petals से 799 रुपये की खरीदारी पर 150 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. 

इन ऑफर का फायदा 10 फरवरी के बाद वाले रिचार्ज के साथ दिया जा रहा है. 

ऑफर कूपन को MyJio ऐप अकाउंट में रिचार्ज के 72 घंटे के अंदर क्रेडिट कर दिया जाएगा. 

इन कूपन्स को रिडीम करने के लिए 28 दिन का समय दिया जा रहा है.