Jio TV Premium का सबसे सस्ता प्लान, 150 रुपये से कम है कीमत

29 Jun 2024

Jio ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने दूसरी सर्विसेस के प्लान फिलहाल महंगे नहीं किए हैं. 

महंगे हुए रिचार्ज प्लान्स 

हम JioCinema और Jio TV Premium जैसी सर्विसेस की बात कर रहे हैं. कंपनी ने Jio TV Premium के चार प्लान ऑफर करती है. 

चार प्लान मिलते हैं 

Jio TV Premium प्लान काफी हद तक Airtel Xstream Premium की तरह है. इसका सबसे सस्ता प्लान 150 रुपये से कम में आता है. 

सबसे सस्ता प्लान 

Jio के इस प्लान की कीमत 148 रुपये है, जिसमें यूजर्स को कई प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता है. ये JioCinema Premium से अलग है. 

कितनी है कीमत? 

इसके 148 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 10GB डेटा मिलता है. इममें एक लॉगइन पर कई OTT कंटेंट का एक्सेस मिलेगा. 

क्या मिलता है इस प्लान में? 

इसमें यूजर्स को SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT का एक्सेस मिलता है.

इन OTT का एक्सेस मिलेगा 

इसके अलावा Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, DocuBay, EpicON और Hoichoi का एक्सेस मिलेगा. 

एक जगह पर मिलेंगे सभी कंटेंट 

Jio TV Premium के दूसरे प्लान्स की बात करें, तो कंपनी 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये का प्लान ऑफर करती है. 

दूसरे प्लान्स की कीमत

बता दें कि 148 रुपये का प्लान एक डेटा वाउचर है. इसका मतलब है कि इसे यूज करने के लिए आपके पास एक्टिव प्लान होना चाहिए.

इस बात का रखें ध्यान