26 Oct 2024
जियो ने अपना True 5G Diwali Dhamaka ऑफर पेश कर दिया है. इस ऑफर के तहत कंपनी 3350 रुपये का बेनिफिट दे रही है.
ये बेनिफिट कंपनी के चुनिंदा प्लान्स पर मिलेगा. कंपनी का ये दिवाली धमाका ऑफर 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक उपलब्ध होगा.
इसके तहत 899 रुपये या 3599 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 3350 रुपये का बेनिफिट मिलेगा. ये बेनिफिट वाउचर के तौर पर दिया जाएगा.
इसके तहत कंपनी 3000 रुपये का EaseMyTrip वाउचर दे रही है, जिसका इस्तेमाल आप होटल और एयर ट्रैवल बुकिंग में कर सकते हैं.
वहीं AJIO का 200 रुपये का कूपन मिल रहा है, जिसे आप 999 रुपये या अधिक की खरीद पर इस्तेमाल कर पाएंगे.
साथ ही 150 रुपये का Swiggy वाउचर भी मिल रहा है. कंज्यूमर्स रिचार्ज के बाद My Jio ऐप के ऑफर्स सेक्शन में जाकर इन कूपन्स को रिडीम कर सकेंगे.
My Winnings सेक्शन में यूजर्स को कूपन मिलेंगे. यूजर्स यहां से कूपन देख सकते हैं, कॉपी और अप्लाई कर सकते हैं.
जियो ने हाल में ही दो नए प्लान्स को भी अपनी लिस्ट में जोड़ा है. कंपनी 1028 रुपये और 1029 रुपये के दो 5G प्लान्स को लॉन्च किया है.
ये प्लन्स Swiggy One और Amazon Prime Lite सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं. साथ ही कंपनी ने नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान भी लॉन्च किए हैं.