एक रिचार्ज में चलेगा पूरे परिवार का काम, JioSaavn के दो प्लान्स लॉन्च

10 Apr 2024

अगर आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं, तो जियो आपके लिए खास प्लान लेकर आया है. कंपनी ने JioSaavn के दो नए रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है. 

दो नए प्लान्स हुए लॉन्च 

दोनों ही प्लान्स अनलिमिटेड डाउनलोड, जियो ट्यून और दूसरे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. कंपनी ने JioSaavn Pro Duo और JioSaavn Family प्लान लॉन्च किए हैं. 

पूरे परिवार का चलेगा काम 

JioSaavn Pro Duo की बात करें, तो इसमें दो यूजर्स बेनिफिट्स को शेयर कर सकते हैं. इसकी कीमत 129 रुपये मंथली है. 

कितनी है रिचार्ज की कीमत? 

इस प्लान को यूजर्स तीन महीने, 6 महीने और 12 महीनों के लिए खरीद सकते हैं. इसमें ऐड फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड डाउनलोड्स, बेहतर साउंड क्वालिटी और अनलिमिटेड जियो ट्यून्स मिलती हैं. 

12 महीने तक की वैलिडिटी 

वहीं फैमिली प्लान की बात करें, तो इसमें 6 लोग एक प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी मेन अकाउंट के अलावा 5 अन्य अकाउंट्स को जोड़ा जा सकता है. 

कितने लोग कर सकेंगे यूज? 

इस प्लान की कीमत 149 रुपये मंथली चार्ज पर शुरू होती है. इसमें भी JioSaavn Pro Duo वाले ही बेनिफिट्स आपको मिलेंगे. 

149 रुपये में मिलेगा प्लान 

इस प्लान को आप तीन महीने, 6 महीने और एक साल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. दोनों ही प्लान्स Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं. 

एक साल की वैलिडिटी मिलेगी 

JioSaavn के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान्स के लिए आपको कंपनी के आधिकारिक ऐप पर जाना होगा. यहां आपको प्रो सेक्शन में विजिट करना होगा. 

कहां से कर सकते हैं रिचार्ज

अब आपके सामने तमाम रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन होगा. आप अपनी मर्जी और जरूरत के हिसाब से रिचार्ज प्लान को यहां से चुन सकते हैं. 

चुन सकते हैं प्लान 

बता दें कि कंपनी इन दोनों प्लान्स के अलावा प्रो इंडीविजुअल, प्रो स्टूडेंट, प्रो लाइट और जियो ट्यून प्लस जैसे अकाउंट्स ऑफर कर रही है. 

कई रिचार्ज ऑप्शन मिलेंगे