Jio ने दिया झटका, बंद कर दिया डेली डेटा वाला ये सस्ता प्लान

21 Aug 2025

Credit: ITG

Jio ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. कंपनी ने हाल में ही 249 रुपये के प्लान को रिमूव किया था. अब कंपनी ने एक और सस्ते प्लान को हटा दिया है.

जियो ने दिया झटका 

Credit: ITG

टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने 1.5GB डेली डेटा वाले सस्ते प्लान को रिमूव कर दिया है. हम बात कर रहे हैं कि कंपनी के 799 रुपये के प्लान की.

बंद किया ये प्लान 

Credit: ITG

ये प्लान डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS के साथ आता था. हालांकि, अब ये प्लान आपको कंपनी की वेबसाइट पर नहीं मिलेगा.

कई बेनिफिट्स मिलते हैं 

Credit: ITG

799 रुपये का ये प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था. इसके अलावा कंपनी JioTV और JioAICloud का एक्सेस ऑफर कर रही थी.

84 दिनों का बेनिफिट्स मिलेगा 

Credit: ITG

अब आपको इन बेनिफिट्स के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंज्यूमर्स को इन बेनिफिट्स के लिए 90 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा.

अब खर्च करना होगा ज्यादा 

Credit: ITG

यानी अब आपको 889 रुपये में 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS मिलेंगे.

क्या बेनिफिट्स मिलेंगे? 

Credit: ITG

हालांकि, इस प्लान के साथ आपको JioSaavn Pro का एक्सेस भी मिलेगा. जियो धीरे-धीरे अपने प्लान्स को महंगा कर रहा है.

मिलेगा एडिशनल बेनिफिट

Credit: ITG

जियो के पोर्टफोलियो में डेली 1.5GB डेटा वाले 7 प्लान मिलते हैं. कंपनी का सबसे सस्ता प्लान 239 रुपये का है, जो 22 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Credit: Jio

इसके अलावा कंपनी 299 रुपये, 319 रुपये, 329 रुपये, 579 रुपये, 666 रुपये का प्लान ऑफर करती है, जो क्रमशः 28 दिन, एक महीने, 28 दिन, 56 दिन और 70 दिनों के लिए हैं.

7 रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं 

Credit: ITG