डेटा-कॉलिंग के साथ फ्री मिलेगा ये सब्सक्रिप्शन
Jio सस्ते-महंगे कई प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. ऐसे ही कुछ प्लान्स में टेलीकॉम ऑपरेटर स्पेशल बेनिफिट्स देता है.
जियो अपने सभी प्लान्स के साथ जियो सिनेमा, जियो टीवी और दूसरे ऐप्स का एक्सेस देता है, लेकिन कुछ प्लन्स के साथ आपको एडिशनल बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
ऐसे ही एक सस्ते प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं Jio के 269 रुपये के रिचार्ज प्लान की, जिसमें यूजर्स को जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 1.5GB डेटा मिलता है. यानी पूरी वैलिडिटी में यूजर्स को कुल 42GB डेटा मिलेगा. लिमिट खत्म होने के बाद 64kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा.
रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके अलावा डेली 100 SMS का बेनिफिट भी मिलेगा. ये प्लान 5G एलिजिबिलिटी के साथ आता है.
एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें Jio Saavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके साथ Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का एक्सेस मिलेगा.
बता दें कि जियो सावन प्रो का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन 99 रुपये की कीमत पर आता है. वहीं एक साल यानी 365 दिनों का सब्सक्रिप्शन 749 रुपये में मिलेगा.
इस सब्सक्रिप्शन के तहत आप 5.5 करोड़ से ज्यादा गानों को Ad फ्री सुन सकते हैं. इसके साथ आपको सॉन्ग्स डाउनलोड करने का भी ऑप्शन मिलता है.
अगर आप जियो सावन प्रो का सब्सक्रिप्शन और दूसरी टेलीकॉम सर्विसेस दोनों चाहते हैं, तो इस प्लान को ट्राई कर सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए ये प्लान एक अफोर्डेबल ऑप्शन है.