इतने GB मिलेगा डेटा, जानिए डिटेल्स
Jio कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. ऐसे ही कुछ प्लान्स डेटा बूस्टर की लिस्ट में आते हैं. इन प्लान्स की मदद से यूजर्स अपने लिए एक्स्ट्रा डेटा खरीद सकते हैं.
जियो के पोर्टफोलियो में भी कई डेटा बूस्टर के ऑप्शन मिलते हैं. कंपनी डेटा बूस्टर प्लान्स की शुरुआत 15 रुपये से होती है. लिस्ट में दूसरा प्लान 25 रुपये का है.
वैसे इन दोनों के बीच भी कंपनी का एक डेटा प्लान आता है, लेकिन वो आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है. इस प्लान को आप थर्ड पार्टी ऐप्स पर स्पॉट कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं 19 रुपये के Jio रिचार्ज प्लान की, जो 1.5GB डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में आपको कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलेगा.
इस डेटा बूस्टर की अपनी कोई वैलिडिटी नहीं है. 19 रुपये में मिलने वाले डेटा को आप आपने प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं.
इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्टी पेमेंट ऐप को ओपन करना होगा. यहां आपको रिचार्ज के ऑप्शन पर जाना होगा और अपना Jio नंबर ऐड करना होगा.
नंबर ऐड करने के बाद आप चाहें तो सीधे 19 रुपये का रिचार्ज सर्च कर सकते हैं. इसके बाद आपको पेमेंट करनी होगी और आपके नंबर पर 1.5GB डेटा ऐड हो जाएगा.
बता दें कि Jio का सबसे सस्ता डेटा ऐड-ऑन 15 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा मिलता है. इस डेटा को आप बेस प्लान की वैलिडिटी तक यूज कर सकते हैं.
इसके अलावा यूजर्स को 25 रुपये, 61 रुपये, 121 रुपये और 222 रुपये के डेटा बूस्टर प्लान्स मिलते हैं. इनमें क्रमशः 2GB, 6GB, 12GB और 50GB डेटा मिलेगा.