Jio का खास ऑफर, 100 रुपये में मिलेगा 299 रुपये वाला प्लान

19 July 2025

Credit: ITG

Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जो कुछ स्पेशल प्लान्स के साथ आते हैं.

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Credit: ITG

ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो खास बेनिफिट्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं जियो के 100 रुपये के रिचार्ज प्लान की.

100 रुपये का है प्लान

Credit: ITG

ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है, जिसमें आपको डेटा और OTT दोनों बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, ये बेनिफिट्स कुछ शर्तों के साथ आते हैं.

90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी 

Credit: ITG

जियो के इस प्लान में आपको 5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसके अलावा आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

क्या-क्या मिलता है? 

Credit: ITG

अच्छी बात ये है कि कंपनी JioHotstar का 90 दिनों का मोबाइल और टीवी दोनों का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. यानी आप इसे दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं.

मोबाइल और टीवी पर चलेगा 

Credit: ITG

हालांकि, एक वक्त पर ये प्लान सिर्फ एक सिस्टम पर ही चलता है. मंथली प्लान वाले यूजर्स को रिचार्ज खत्म होने के 48 घंटे के अंतर रिचार्ज करना होगा.

48 घंटे में करना होगा रिचार्ज 

Credit: ITG

अगर आप 48 घंटे के अंदर अपने कनेक्शन दोबारा रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपका प्लान एक्सपायर हो जाएगा. भले ही उसकी वैलिडिटी बची हुई हो.

वरना नहीं मिलेगा एक्सेस 

Credit: ITG

वहीं अगर आपका मंथली प्लान नहीं है, तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. ध्यान रखें कि इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए.

इस बात का रखें ध्यान 

Credit: ITG

जियो 100 रुपये में JioHoststar का ऐड सपोर्टेड मोबाइल और TV प्लान 90 दिनों के लिए दे रहा है. इस प्लान के लिए आपको 299 रुपये खर्च करने होते हैं.

मिलेगा 299 रुपये का प्लान

Credit: ITG