19 July 2025
Credit: ITG
Jio के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी सस्ते महंगे कई ऑप्शन देती है, जो कुछ स्पेशल प्लान्स के साथ आते हैं.
Credit: ITG
ऐसे ही एक प्लान की हम चर्चा कर रहे हैं, जो खास बेनिफिट्स के साथ आता है. हम बात कर रहे हैं जियो के 100 रुपये के रिचार्ज प्लान की.
Credit: ITG
ये प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है, जिसमें आपको डेटा और OTT दोनों बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, ये बेनिफिट्स कुछ शर्तों के साथ आते हैं.
Credit: ITG
जियो के इस प्लान में आपको 5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है. इसके अलावा आपको JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
Credit: ITG
अच्छी बात ये है कि कंपनी JioHotstar का 90 दिनों का मोबाइल और टीवी दोनों का सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. यानी आप इसे दोनों प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं.
Credit: ITG
हालांकि, एक वक्त पर ये प्लान सिर्फ एक सिस्टम पर ही चलता है. मंथली प्लान वाले यूजर्स को रिचार्ज खत्म होने के 48 घंटे के अंतर रिचार्ज करना होगा.
Credit: ITG
अगर आप 48 घंटे के अंदर अपने कनेक्शन दोबारा रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपका प्लान एक्सपायर हो जाएगा. भले ही उसकी वैलिडिटी बची हुई हो.
Credit: ITG
वहीं अगर आपका मंथली प्लान नहीं है, तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा. ध्यान रखें कि इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए.
Credit: ITG
जियो 100 रुपये में JioHoststar का ऐड सपोर्टेड मोबाइल और TV प्लान 90 दिनों के लिए दे रहा है. इस प्लान के लिए आपको 299 रुपये खर्च करने होते हैं.
Credit: ITG