Jio का बंपर ऑफर, 1 रुपये में होगा रिचार्ज
Jio ने अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर पेश किया है.
इस ऑफर के तरत यूजर्स सिर्फ 1 रुपये में 1GB का डेटा वाउचर प्लान खरीद सकते हैं.
जियो का ये ऑफर सीमित समय के लिए है. यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए अपना फोन रिचार्ज करना होगा.
सबसे पहले कंज्यूमर्स को Jio Care के वॉट्सऐप नंबर +91 7000770007 पर मैसेज करना होगा.
यहां आपको Jio Sim Recharge मैसेज आएगा, जिसमें आपको Recharge For a Friend चुनना होगा.
इसके बाद यूजर अपना या किसी दोस्त का नंबर सेंड कर सकते हैं, जिसे उन्हें रिचार्ज करना है.
अब यूजर्स को WhatsApp Chat में 1 रुपये वाला ऑफर और दूसरे प्लान्स की लिस्ट का मैसेज आएगा.
यहां से आप जियो का 1GB डेटा वाउचर सिर्फ 1 रुपये में खरीद सकते हैं.
इसके लिए यूजर्स को WhatsApp Pay के जरिए पेमेंट करनी होगी.