13 Feb 2025
Jio ने अपने दो प्लान्स की वैलिडिटी में बदलाव कर दिया है. अब इन प्लान्स में यूजर्स को पहले के मुकाबले कम वैलिडिटी मिलेगी.
हम बात कर रहे हैं जियो के 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा ऐड-ऑन्स की. पहले ये दोनों ही प्लान्स बेस प्लान की वैलिडिटी के साथ आते थे.
यानी जितने दिनों तक आपका बेस प्लान चलेगा, उतने दिनों तक आप इन प्लान्स के डेटा का इस्तेमाल कर सकते थे. मगर अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.
अब ये प्लान्स अपनी स्टैंडअलोन वैलिडिटी के साथ आते हैं. ये वैलिडिटी सिर्फ 7 दिनों की है. यानी आपको पूरा डेटा सिर्फ 7 दिनों में इस्तेमाल करना होगा.
इस बदलाव से पहले यूजर्स को बेस प्लान वाली ही वैलिडिटी मिलती थी. यानी अगर बेस प्लान 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, इन्हें आप 35 दिनों तक यूज कर सकते थे.
ध्यान रहे कि इन दोनों डेटा ऐड-ऑन को आप बेस प्लान होने पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा डेटा बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
69 रुपये के प्लान में यूजर्स को पहले की तरह ही 6GB डेटा मिलेगा. वहीं 139 रुपये के प्लान में कंपनी 12GB हाई स्पीड डेटा ऑफर कर रही है.
डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. चूंकि ये डेटा ऐड-ऑन्स हैं, तो इसमें आपको वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे.
बता दें कि हाल में ही जियो ने 189 रुपये का सबसे सस्ता प्लान वापस जोड़ दिया है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS के साथ आता है.