Jio Republic Day ऑफर का ऐलान हो गया है. इस ऑफर के तहत कंपनी अपने यूजर्स को कई तरह के फायदे रिचार्ज प्लान के साथ दे रही है.
इस ऑफर के तहत जियो के 2999 रुपये के रिचार्ज प्लन पर यूजर्स को 3000 रुपये से ज्यादा का बेनिफिट फ्री मिल रहा है. इसका फायदा मौजूदा और नए ग्राहक दोनों को मिलेगा.
कंपनी इसके तहत कई कूपन्स ऑफर कर रही है, जिसका फायदा शॉपिंग, ट्रैवलिंग और दूसरे बिल पेमेंट में किया जा सकता है. ये ऑफर 31 जनवरी तक मिलेगा.
Jio 2999 रुपये के प्लान में कंपनी 365 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2.5GB डेटा और डेली 100 का बेनिफिट दे रही है.
इसके अलावा कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस भी दे रही है. इस प्लान के साथ आपको जियो सिनेमा प्राइम नहीं मिलेगा.
रिपब्लिक डे ऑफर की बात करें, तो कंपनी इसके साथ 2 Swiggy कूपन दे रही है. इनका इस्तेमाल करने पर आपको 299 रुपये के बिल पर 125 रुपये की छूट मिलेगी.
इसके अवाला Ixigo से फ्लाइट बुक करने पर 1500 रुपये तक की छूट मिलेगी. Ajio से शॉपिंग पर 500 रुपये तक की छूट 2499 रुपये की खरीद पर मिलेगी.
Tira से 999 रुपये या इससे ऊपर की शॉपिंग पर 30 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. कंपनी मैक्सिमम 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.
इसके अलावा Reliance Digital से 5000 रुपये की शॉपिंग पर 10 परसेंट की छूट मिलेगी. ध्यान रहे कि आप 10 हजार तक ही मैक्सिमम डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.