Jio ने दिया यूजर्स को झटका, अब SIM एक्टिव रखना हुआ महंगा

10 July 2024

जियो ने अपने पोर्टफोलियो से दो रिचार्ज को फिर रिमूव कर दिया है. ये दोनों ही प्लान्स कम कीमत पर आते थे. कंपनी ने बिना किसी जानकारी के इन्हें रिमूव किया है.

Jio के रिमूव किए दो प्लान्स 

हम बात कर रहे हैं Jio के 149 रुपये और 179 रुपये के प्लान की, जिन्हें कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है. 

कौन से प्लान हुए हैं रिमूव? 

हाल में ही जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. इसके बाद कंपनी ने कई प्लान्स को रिमूव किया है और कुछ की कीमतें रिवाइज की हैं.

हाल में बढ़ाई हैं कीमतें 

बढ़ी हुई कीमतों के बाद Jio यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि, इनकी कीमत Airtel से कम है. 

सिम एक्टिव रखना हुआ महंगा 

Jio का मिनिमम रिचार्ज प्लान अब 189 रुपये का है, जो Airtel के 199 रुपये के प्लान से 10 रुपये सस्ता है.

ये है मिनिमम रिचार्ज प्लान 

Jio के 189 रुपये के प्लान में कंज्यूमर्स को 2GB मोबाइल डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

कितने रुपये का है प्लान? 

ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. पहले ये प्लान 155 रुपये का आता था. यानी कंपनी ने इसकी कीमत 22 परसेंट बढ़ाई है. 

क्या-क्या मिलेगा? 

कंपनी ने सिर्फ रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में ही इजाफा नहीं किया है. बल्कि कंपनी ने अपनी Unlimited 5G सर्विस में भी बदलाव कर दिया है. 

ये भी हुआ है बदलाव 

अब 5G सर्विस का फायदा सिर्फ डेली 2GB या इससे ऊपर के डेटा प्लान्स के साथ मिलेगा. 1.5GB डेली डेटा वाले यूजर्स को 5G डेटा बूस्टर खरीदना होगा. 

किन प्लान्स में मिलेगा 5G डेटा?