अब ये हैं ऑप्शन
जियो ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपना सस्ता प्लान रिमूव कर दिया है. कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो से 119 रुपये के प्लान को अब हटा लिया है.
ये प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा की सुविधा मिलती थी.
इसके अलावा कंज्यूमर्स को डेली 100 SMS भी मिलता था. हालांकि, अब इस प्लान को रिमूव कर दिया गया है. ऐसा लगा है कि कंपनी एयरटेल की तरह ही अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान को बदल रही है.
ये जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान था. अब आपको 149 रुपये के रिचार्ज प्लान का ऑप्शन चुनना होगा, जिसमें यूजर्स को डेटा-कॉलिंग बेनिफिट्स मिलेंगे.
जियो का ये प्लान 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है.
इसमें यूजर्स को डेली 100 SMS के साथ जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का एक्सेस मिलता है. ध्यान रहे कि ये प्लान 5G एलिबिलिटी के साथ नहीं आता है.
यानी इस प्लान को खरीदने पर आपको जियो की 5G सर्विस नहीं मिलेगी. जियो की 5G सर्विस के लिए आपको 61 रुपये और खर्च करके प्लान को अपग्रेड करना होगा.
हालांकि, इस अपग्रेड रिचार्ज के साथ आपको एडिशनल डेटा भी मिलेगा. कंपनी इस प्लान में 6GB हाई स्पीड डेटा देती है. इसके बाद भी आपको जियो वेलकम ऑफर की जरूरत होगी.
बता दें कि Airtel का मिनिमम रिचार्ज प्लान 155 रुपये का है. इसमें यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है, लेकिन इसमें आपको सिर्फ 1GB डेटा मिलेगा.