jio recharge

Jio ने दिया झटका, अब नहीं मिलेंगे ये प्लान्स, देखिए पूरी लिस्ट

AT SVG latest 1

05 July 2024

jio recharge plans

जियो ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को पूरी तरह से अपडेट कर दिया है. कंपनी ने तमाम प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है.

महंगे हुए Jio के प्लान्स 

jio recharge plans 3

साथ ही ब्रांड ने बहुत से प्लान्स को अपनी लिस्ट से गायब कर दिया है. जियो के रिचार्ज लिस्ट में ऐसे 10 से ज्यादा प्लान्स हैं, जो अब नहीं मिल रहे हैं.

कई प्लान्स को किया रिमूव 

jio recharge plans 2 Copy

Jio ने 3662 रुपये, 3226 रुपये, 3225 रुपये के प्लान को रिमूव किया है. तीनों ही प्लान्स 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. 

इन प्लान्स को हटाया 

jio plans Copy

इन प्लान्स में डेली 2.5GB डेटा और 2GB डेटा क्रमशः मिलता था. इनमें SonyLIV और दूसरे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलता था. 

OTT का मिलता था एक्सेस 

jio plan

इसके अलावा कंपनी ने 2999 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 3599 रुपये कर दी है. जियो ने 84 दिनों की वैलिडिटी वाला 909 रुपये का प्लान रिमूव कर दिया है. 

सस्ते प्लान्स को भी किया रिमूव

jio news

इनके अतिरिक्त 806 रुपये और 805 रुपये के दो प्लान्स को रिमूव किया है, जो डेली 2GB डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. 

84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान

Jio Recharge Plans

इनके अतिरिक्त कंपनी ने 3178 रुपये, 4498 रुपये और 3227 रुपये के प्लान्स को रिमूव कर दिया है, जो 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते थे. 

अब नहीं मिलेंगे ये प्लान्स 

jio network

ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी ने उन प्लान्स को मुख्य रूप से रिमूव किया है, जो OTT सब्सक्रिप्शन्स के साथ आते थे. 

OTT वाले प्लान्स को हटाया 

Jio Recharge

इन सब के अलावा कंपनी ने कई दूसरे प्लान्स को भी रिमूव किया है, जो JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे.

JioTV प्रीमियम वाले प्लान्स 

JIo plan 6

कंपनी ने 398 रुपये, 4498 रुपये और 1198 रुपये के JioTV Premium प्लान्स को रिमूव किया है. इसके अलावा 331 रुपये का प्लान भी नहीं मिलेगा.

प्राइस हाइक के बाद हुए रिमूव