22 Jun 2024
जियो ने कुछ वक्त पहले ही JioCinema के प्रीमियम प्लान्स को लॉन्च कर दिया था. कंपनी ने मंथली और इयरली प्लान्स को लॉन्च किया था.
हालांकि, अब कंपनी ने इयरली प्लान को रिमूव कर दिया है. यानी अब आपको जियो सिनेमा के पोर्टफोलियो में सिर्फ मंथली प्लान्स ही मिलेंगे.
ऐसा लग रहा है Jio ने Netflix वाला रास्त अपना लिया है. Netflix भी यूजर्स को कोई इयरली प्लान ऑफर नहीं करता है.
कुछ वक्त पहले ही कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एक इयरली प्लान जोड़ा था, जिसकी कीमत 1499 रुपये से घटाकर 599 रुपये की गई थी.
इतना ही नहीं उस वक्त ये प्लान 299 रुपये में डिस्काउंट के बाद मिल रहा था. अब कंपनी ने इस प्लान को रिमूव कर दिया है.
JioCinema यूजर्स के पास अब सिर्फ दो प्लान्स का ऑप्शन है. यूजर्स 29 रुपये और 89 रुपये के मंथली प्लान को चुन सकते हैं.
कंपनी के FAQ में भी इयरली प्लान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी नया इयरली प्लान जोड़ेगी या नहीं.
29 रुपये के प्लान में यूजर्स एक वक्त पर सिर्फ एक ही स्क्रीन पर JioCinema को एक्सेस कर सकते हैं. जबकि 89 रुपये के प्लान में 4 स्क्रीन पर इसे यूज किया जा सकता है.
दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को 4K रेज्योलूशन यानी हाई क्वालिटी में कंटेंट मिलेगा. JioCinema को यूजर्स टीवी, मोबाइल और वेब तीन पर एक्सेस कर सकते हैं.