Jio ने दिया ग्राहकों को झटका,

इस महंगे प्लान से रिमूव किया एक्स्ट्रा डेटा

14 Sep 2023

Aajtak.in

जियो अपने प्लान्स के साथ यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट्स ऑफर करता है. कुछ प्लन्स में सिर्फ OTT का तो कुछ के साथ एक्स्ट्रा डेटा का बेनिफिट यूजर्स को मिलता है. 

जियो का एडिशनल ऑफर

ऐसा ही एक प्लान 999 रुपये का आता है. इस प्लान में यूजर्स को पहले एडिशनल डेटा मिला करता था, जिसे कंपनी ने अब रिमूव कर दिया है. 

999 रुपये का प्लान

पहले ये प्लान 40GB एडिशनल डेटा के साथ आता है, जो अब नहीं मिलेगा. बता दें कि कंपनी 6GB एक्स्ट्रा डेटा के लिए 61 रुपये चार्ज करती है. 

40GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता था 

ऐसे में फ्री मिल रहा 40GB डेटा यूजर्स के लिए एक बड़ी राहत था. चूंकि, 999 रुपये का प्रीपेड प्लान एक महंगा रिचार्ज ऑप्शन है.

महंगा प्लान है 

इसमें यूजर्स को डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. यानी इस पूरे प्लान में यूजर्स को 252GB डेटा मिलता है.

क्या-क्या मिलता है? 

इस प्लान के साथ कंपनी एडिशनल बेनिफिट के तौर पर जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस दे रही है. ये सभी बेनिफिट्स पहले भी मिलते थे. 

एक्स्ट्रा क्या है? 

ये रिचार्ज प्लान डेली 3GB डेटा के साथ आता है. यानी इसे ज्यादा डेटा यूज करने वालों के लिए डिजाइन किया गया था. इसे और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कंपनी एक्स्ट्रा डेटा दे रही थी. 

किनके लिए है ये प्लान? 

कंपनी ने इस प्लान को IPL 2023 के वक्त जोड़ा था. उस वक्त कंपनी ने साफ किया था कि इस प्लान के साथ मिलने वाला एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट सीमित वक्त के लिए है. 

कब किया था लॉन्च? 

जियो फिलहाल तीन प्लान- 2999 रुपये, 749 रुपये और 299 रुपये के साथ एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रहा है. इनके साथ क्रमशः 21GB, 14GB और 7GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है.

इन प्लान्स में भी है बेनिफिट