03 July 2024
Jio ने अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को अपडेट कर दिया है. अब कंपनी के रिचार्ज आपको बढ़ी हुई कीमत पर मिलेंगे. इतना ही नहीं, जियो ने कुछ दूसरे बदलाव भी किए हैं.
दरअसल, अब सभी प्लान्स के साथ आपको Jio Unlimited 5G डेटा नहीं मिलेगा. कंपनी ने इसके लिए एक निश्चित डेली डेटा तय कर दिया है.
Jio Unlimited 5G डेटा का लाभ सिर्फ डेली 2GB डेटा या उससे ऊपर के प्लान्स में मिलेगा. यानी इसके नीचे के प्लान्स में आपको ये सुविधा नहीं मिलेगी.
कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में ये जानकारी दी थी. यानी आपको Unlimited 5G डेटा के लिए अब कम से कम डेली 2GB डेटा वाला प्लान खरीदना होगा.
डेली 2GB डेटा वाले प्लान्स की शुरुआत 349 रुपये से होती है. इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए कॉलिंग, डेटा और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं.
Jio के पोर्टफोलियो में डेली 2GB डेटा वाले 9 प्लान्स आते हैं. वहीं 2.5GB डेली डेटा वाले प्लान्स की संख्या 3 है.
इसके साथ डेली 3GB डेटा वाले 3 प्लान्स जियो के पोर्टफोलियो में मिलते हैं. कंपनी 1.5GB डेटा वाले 899 रुपये के प्लान में भी Unlimited 5G दिखा रही है.
ये प्लान्स वॉयस कॉलिंग और SMS दोनों ही सुविधा के साथ आते हैं. इनके साथ ही कंपनी एडिशनल बेनिफिट्स भी ऑफर कर रही है.
बता दें कि Jio, Airtel और Vi तीनों ने ही अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा किया है. टेलीकॉम कंपनियों ने 600 रुपये तक कीमत बढ़ाई है.