Jio फ्री में दे रहा कई OTT प्लेटफॉर्म, साथ ही पाएं कॉल और डेली 2GB डेटा

24 May 2024

आज के समय में कई OTT प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जिनके सब्सक्रिप्शन प्लान अलग-अलग लेने पड़ते हैं. आज आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 13 से अधिक OTT का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा. 

Jio का खास प्लान 

Jio प्रीपेड रिचार्ज के पोर्टफोलियों में कई प्लान मौजूद हैं, लेकिन आज आपको एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. इसमें 13 से अधिक OTT के अलावा कॉल और डेटा भी मिलेगा.

मिलेंगे 13 OTT Apps

अगर आप Jio Prepaid यूजर्स हैं, तो आप इस प्लान को एक्सेस कर सकते हैं. आइए इस प्लान की कीमत, बेनेफिट्स आदि के बारे में जानते हैं. 

Jio Prepaid यूजर्स को बेनेफिट 

Jio का 398 रुपये का प्रीपेड प्लान है. ये प्लान Jio वेबसाइट और MyJio App पर मौजूद है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है. 

398 रुपये का है प्लान 

Jio के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2 GB डेटा मिलेगा. इसके अलावा 6Gb डेटा एक्स्ट्रा मिलेगा. इस प्लान में टोटल 62GB डेटा एक्सेस करने को मिलेगा. 

डेली मिलेगा इतना डेटा 

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल मिलेगी, जिसमें लोकल और STD कॉल शामिल है. इस प्लान में डेली 100SMS भी एक्सेस करने को मिलेंगे. 

मिलेगी कॉल और SMS भी 

Jio के इस प्लान में यूजर्स को कई OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा. इसमें Sony LIV, ZEE5 , JioCinema Premium और JioTV आदि का एक्सेस कर सकते हैं. 

ये प्लेटफॉर्म शामिल 

JioCinema Premium के लिए यूजर्स के  MyJio Account कूपन क्रेडिट हो जाएगा. इसमें 28 दिन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 

Jio Cinema Premium 

Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+ आदि को Jio TV App के जरिए एक्सेस किया जा सकता है.

OTT का एक्सेस