10 June 2024
Jio के पोर्टफोलियों में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और फीचर्स के साथ आते हैं. आज हम एक स्पेशल प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं.
Jio के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा, SMS के अलावा कई OTT Apps का भी एक्सेस मिलेगा.
इस प्लान में Prime Video और Disney+Hotstar का एक्सेस मुफ्त मिलेगा. इसके अलावा Sony LIV समेत 16 Apps का एक्सेस है.
Jio का 1198 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.
Jio के इस रिचार्ज प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इसमें लोकल और STD कॉल शामिल हैं.
Jio के इस 1198 रुपये के प्लान में यूजर्स में डेली 100 SMS मिलेंगे. यह सर्विस 84 दिन तक मिलती रहेगी.
Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2Gb डेटा एक्सेस करने को मिलता है. इस प्लान में टोटल 168GB इंटरनेट डेटा मिलेगा. यह डिटेल्स Jio पोर्टल से ली है .
जियो के इस प्लान में Prime Video Mobile, Disney+Hotstar, Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay,
EPIC ON, Sun NXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi, Kanchha Lannka, FanCode,