Jio ने महंगे कर दिए अपने सभी प्लान्स, अब देने होंगे ज्यादा पैसे

27 Jun 2024

Jio अपने मोबाइल सर्विसेस के रेट में 12 से 27 फीसदी की बढ़ोतरी करने वाला है. प्लान्स की नई कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी. कंपनी ने खुद इसकी जानकारी दी है. 

कंपनी ने कितनी की बढ़ोतरी? 

पिछले ढाई सालों में ये पहला मौका है, जब कंपनी ने अपनी सर्विसेस के रेट में बदलाव किया है. कंपनी ने सभी प्लान्स की दरों में बदलाव किया है.

ढाई साल में पहली बार बढ़ोतरी 

इस मौके पर Reliance Jio के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, 'नए प्लान्स का इंट्रोडक्सन इंडस्ट्री इनोवेशन की दिशा, 5G और AI में निवेश की दिशा में उठाया कदम है.'

आकाश अंबानी ने क्या कहा? 

कंपनी ने अपने सबसे सस्ते प्लान की कीमत 27 परसेंट बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया है. कंपनी पहले 1GB डेटा 15 रुपये में ऑफर करती थी.

कितने रुपये महंगा हुआ प्लान? 

वहीं 75GB डेटा वाला पोस्टपेड प्लान अब 449 रुपये का है, जो पहले 399 रुपये में आता था. जियो ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

पोस्टपेड प्लान हुआ महंगा 

कंपनी ने 666 रुपये के अनलिमिटेड प्लान की कीमत 20 परसेंट बढ़ाकर 799 रुपये कर दी है, जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.

खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे 

वहीं कंपनी ने अपने ऐनुअल प्लान की कीमत में भी 20 से 21 परसेंट की बढ़ोतरी की है. अब 1,559 रुपये का प्लान 1899 रुपये में आता है.

ऐनुअल प्लान भी हुआ महंगा 

वहीं 2999 रुपये के प्लान की कीमत बढ़कर 3599 रुपये हो गई है. कंपनी अनलिमिटेड 5G डेटा अपने 2GB डेटा और उसके ऊपर के प्लान्स के साथ ऑफर करेगी.

मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा 

नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी. इन सभी प्लान्स को आप तमाम टचपॉइंट्स और चैनल्स से एक्सेस कर सकते हैं.

3 जुलाई से लागू होंगी नई कीमतें