15 Feb 2025
जियो के पोर्टफोलियो में आपको कई रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन मिलता है. कंपनी कुछ खास प्लान्स भी ऑफर करती है, जो चुनिंदा यूजर्स के लिए हैं.
ऐसे ही एक प्लान की हम आज चर्चा करेंगे. ये प्लान कम कीमत में ज्यादा दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें आपको सभी टेलीकॉम बेनिफिट्स मिलते हैं.
जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. ये प्लान 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान की कीमत 75 रुपये है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को डेली 100MB डेटा मिलता है.
साथ ही कंपनी 200MB का एडिशनल डेटा भी ऑफर कर रही है. यानी कंज्यूमर्स को कुल 2.5GB डेटा पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.
डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को 50 SMS भी पूरी वैलिडिटी के लिए मिलता है.
इसके अलावा कंपनी एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है. जियो के इस प्लान के साथ JioTV और Jio Cloud का एक्सेस मिलता है.
अब ध्यान देने वाली बात ये है कि Jio का 75 रुपये का प्लान सभी यूजर्स के लिए नहीं है. सिर्फ JioPhone यूजर्स ही इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें यूजर्स को 23 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. अगर आप नॉर्मल यूजर हैं, तो आपको दूसरे प्लान्स को ट्राई करना होगा.